हरियाणावासियों के खुशखबरी, इस रूट पर बिछेगी 194 KM लंबी रेलवे लाइन
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 03:36 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के लोगों के लिए गुड न्यूज आई है। अब रेल मंत्रालय ने दिल्ली-अंबाला के बीच स्थित रेलवे मार्ग को फोरलेन में बदलने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से दिल्ली-अंबाला रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन में सुधार होगा। दिल्ली और अंबाला के बीच 193.6 K.M की दूरी को अब 4 लाइन वाले कॉरिडोर में अपग्रेड किया जाएगा। इस कदम से न केवल रेलवे नेटवर्क का विस्तार होगा, जबकि यात्रियों को भी फायदा मिलेगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने में कुल 7,074 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च आएगा।
इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद दिल्ली और अंबाला के बीच रेल यात्रा में कई बदलाव किए जाएंगे। सबसे पहले, ट्रेनों की स्पीड और संचालन में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को समय पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ट्रेनों की संख्या बढ़ने से अधिक यात्रियों को यात्रा करने का अवसर मिलेगा। माल ढुलाई के बढ़ने से स्थानीय व्यापार और उद्योग को भी लाभ होगा। रेलवे नेटवर्क के विस्तार से संबंधित क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे, जिससे स्थानीय निवासियों को आर्थिक लाभ मिलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)