Haryana के किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 11:46 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा के किसानों के लिए गुड न्यूज आई है। विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि 31 जुलाई 2023 तक हरियाणा के जिन किसानों ने बिजली ट्यूबवेल के लिए सिक्योरिटी भर रखी है, प्रदेश सरकार उन्हें 10 किलोवाट (बीएचपी) सोलर से और साढ़े 12 किलोवाट (बीएचपी) ऊर्जा के कनेक्शन देगी।
वहीं बजट सत्र के दौरान कृष्ण लाल पंवार बताया कि सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में गरीबों को 100-100 गज के प्लाट दिए जा रहे हैं। जबकि सरकार उन प्लॉट का अधिकार भी दिला रही है और रजिस्ट्री भी करवा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)