Haryana Budget: किसानों के लिए खुला सैनी का पिटारा, अन्नदाता के लिए लगा दी सौगातों की झड़ी...

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 03:35 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया । किसानों को लेकर सीएम सैनी ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि   किसानों को नकली बीज और कीटनाशक के चंगुल से बचाने के लिए इसी सत्र में  बिल लेकर आएंगे।  सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत FPO को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए नई बागवानी नीति लाएंगे. जो महिला किसान डेयरी कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मतस्य पालन के लिए ब्याज मुक्त 1 लाख रूपए का ऋण दिया जायेगा।ऑऑ


गाय पालने वालों को बड़ी सौगात
सीएम सैनी ने कहा कि मोरनी के किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार विशेष कार्य योजना बनाएगी. 2024-25 के 25,000 एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती के लक्ष्य के मुकाबले इस वर्ष 1 लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य रखा जाएगा।  देसी गाय खरीदने के लिए दिए जाने वाले ₹25,000/- के अनुदान को बढाकर ₹30,000/-किये जाने का प्रस्ताव है। 2 एकड़ की बजाय एक एकड़ तक के किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा।


खेती छोड़ने वाले किसानों की अनुदान राशि बढ़ाई

 लवणीय/नमकीन भूमि को पुर्नजीवित किये जाने के चालू वर्ष के 62,000 एकड़ के लक्ष्य को  1,00,000 एकड़ करने का प्रस्ताव। सीएम सैनी ने कहा कि- “मेरा पानी मेरी विरासत योजना“ के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को मिल रही अनुदान राशि ₹7000/-प्रति एकड़ से बढ़ाकर₹8,000/-प्रति एकड़ मिलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static