हरियाणा से अमरनाथ जाने वालों के लिए अच्छी खबर, यात्रा के लिए संचालित होगी स्पेशल ट्रेन...ये रहेगा शेड्यूल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 03:16 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे ने अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए जबलपुर से वाया दिल्ली, रोहतक, जींद, कटरा तक अमरनाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन 15 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी. इस समयावधि के दौरान कुल 8 फेरे लगाएगी।

ट्रेन नंबर 01707, जबलपुर से 15 जुलाई से प्रत्येक सोमवार से पांच अगस्त तक और ट्रेन नंबर 01708, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रत्येक मंगलवार 16 जुलाई से छह अगस्त तक आठ फेरे लगाएगी। यह विशेष ट्रेन जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा छावनी, मथुरा जंक्शन, फरीदाबाद, शकूरबस्ती, रोहतक, जींद होते हुए जाखल जंक्शन पर पहुंचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static