हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, ग्रुप-C के 3112 पदों पर होगी भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 12:04 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी आई है। HSSC ने बीते दिन विज्ञापन जारी कर ग्रुप-सी के 3,112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शुक्रवार को X पर पोस्ट कर कहा कि विज्ञापन संख्या 02/2026 के तहत ग्रुप C के विभिन्न पदों और 03/2026 के तहत स्टेनो पद हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी कुल 3112 पदों पर अपना आवेदन 02 फरवरी 2026 से लेकर 15 फरवरी 2026 रात 11.59 बजे तक दे सकते हैं।

PunjabKesari


बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आयोग ने कहा है कि विज्ञापन संख्या 04-2024, 08-2024, 09/2024 एवं 11-2024 के तहत पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को इस विज्ञापन के लिए नया आवेदन करना होगा। वहीं एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि और परीक्षा तिथि की जानकारी अलग से आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static