खुशखबरी: इस जिले में बनेगा बागवानी विश्वविद्यालय सेंटर, 65 एकड़ में होगा तैयार

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 05:22 PM (IST)

डेस्क टीम : हरियाणा के झज्जर में बागवानी क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए 65 एकड़ वर्ग मीटर में बागवानी विश्वविद्यालय का सेंटर बनाया जाएगा। रोहतक के जाट कॉलेज में चौधरी छोटूराम जन्मोत्सव समारोह में आए सीएम नायब सैनी ने कई सौगात दीं। सीएम ने कहा कि महारानी किशोरी कॉलेज में छात्रावास बनाने के लिए सरकार की तरफ से 10 करोड़ रुपए की ग्रांट दी जाएगी। जबकि 3 करोड़ रुपए संस्था देगी। जिससे छात्राओं के लिए छात्रावास बनकर तैयार होगा। 

वहीं पट्टाधारक किसानों को उस जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। अब पट्टे की जमीन उन्हीं किसानों के नाम की जाएगी। काफी जगहों पर लोगों ने सरकारी भूमि पर मकान बना लिए हैं। ऐसे लोगों के 500 वर्ग गज तक के मकान का मालिकाना हक उन्हीं किसानों का रहेगा। जिससे उन्हें कभी मकान छीनने का डर नहीं रहेगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static