अच्छी खबर: संक्रमितों से ज्यादा हुए ठीक, 3441 संक्रमित मिले, 4101 हुए स्वस्थ

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 09:42 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : शनिवार को एक बार फिर से 10 कोरोना संक्रमितों को अपने जान से हाथ गंवाना पड़ा। शनिवार को जहां 3441 संक्रमित पाए गए वही 4101 मरीजों को स्वस्थ्य घोषित किया गया। इसी के साथ जिले में अब कुल मरीजोंं की संख्या 153660 संक्रमित 114753 स्वस्थ जबकि 577 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक जिले मे अब तक कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 38303 जबकि होम आइसोलेशन मे ंरह रहे मरीजों की संख्या 35822 तक जा पहुंची है। इसके अलावा जिले में जिले में 1323079 लोगों के सेंपल भेजे जा चुके है।

जिसमें 1157743 लोगों कर रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जिले में अब तक 577 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिसमें 405 दूसरी बीमारियों से जबकि 172 की मौत अकेले कोरोना से हुई है। ज्ञात हो कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। ताकि 'यादा से 'यादा लोगों की पहचान करके लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। 

इसलिए युवाओं पर ज्यादा खतरा
चिकित्सकों की मानें तो 20 से 40 साल की उम्र जिम्मेदारियों व बोझ का होता है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने कार्यक्षेत्र से लेकर लक्ष्य पूरा करने की जद्दोजहद करनी पड़ती है। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह यात्रा से लेकर भीड़ भाड़ सहित कई चुनौतियों का सामना करता है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static