एल्फा प्लाईवुड फैक्ट्री में आगजनी से लाखों का सामान जलकर राख, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 12:21 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही आगजनी घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। ताजा मामला जिले के खजुरी रोड का है जहां एल्फा प्लाईवुड फैक्ट्री में मंगलवार सुबह आग लग गई। इस आगजनी में लाखों रुपये की प्लाई और मशीनें जलकर राख हो गईं। फैक्ट्री मालिक की सूचना पर मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग बुझाने में जुट गईं हैं। हलांकि की थोड़ी देर बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन जले सामान से धुएं का गुब्बार अब भी उठ रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।
घटना को लेकर फैक्ट्री के मालिक सुरेश गर्ग ने बताया कि उनके पास सुबह सूचना आई कि फैक्ट्री में आग लग गई है। जिसके बाद वह आनन फानन में फैक्ट्री पहुंचे तो फैक्ट्री में रखी प्लाई व कच्चा माल जलकर राख हो चुका था। फैक्ट्री संचालक का कहना है कि फायर ब्रिगेड के साथ-साथ उन्होंने और आसपास के लोगों ने खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया। फिलहाल अभी तक आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है और ना ही आग से हुए नुकसान का आंकलन हो पाया है। हलांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने अंदेशा जताया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)