फर्जी आयुष्मान कार्ड बनवाकर करवाया इलाज, धोखाधड़ी का केस दर्ज... जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 04:16 PM (IST)

टोहाना (सुशील): शहर में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनवाकर इलाज करवाने के आरोप में शहर पुलिस ने जिला आयुष्मान कार्ड नोडल अधिकारी के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने 4 लोगो के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अंकुश कंसल, धर्मपाल, सतपाल और सुखदेव के खिलाफ धारा 420, 120बी, 467,468 व 471 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि उक्त आरोपी फर्जी आयुष्मान कार्ड बनवाकर आरएमसी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए गए थे जहा इनके कार्ड की जांच पाने पर कार्ड फर्जी पाया गया जिसके बाद शिकायत एसपी फतेहाबाद को दी गई तो केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि जिला नोडल अधिकारी ने शिकायत देकर 4 लोगो पर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनवाकर इलाज करवाने का आरोप लगाया है जिसके आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

 

 

 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static