Haryana Top10: 28 अक्टूबर को सरकार ने की हरियाणा में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2023 - 10:23 PM (IST)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की लोक कलाकारों को पुरस्कृत करने घोषणा के अनुरूप समृद्ध लोक रंगमंच सांग के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए पंडित लख्मीचन्द की प्रणाली के सांगी वेद प्रकाश अत्री को धनपत सिंह सांगी लाईफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
हरियाणा के लिए आज एक गौरवमय पल था। भारत ने एशियन गेम्स में जहां 107 मेडल हासिल किए। वहीं हरियाणा के खिलाड़ियों ने 30 मेडल जीते, जो 44 खिलाड़ियों ने अलग अलग गेम्स में अलग अलग इवेंट में हासिल किया। आज उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही साथ नौकरी का ऑफर भी दिया गया। गोल्ड मेडल जीतेने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़, सिल्वर मेडल जीतेने वालों को 1.5 करोड़ और ब्रॉन्ज जीतने वालों को 75 लाख रुपए दिए गए।
हरियाणा: CET परीक्षा के परिक्षार्थियों को मिलेगी मुफ्त बस सेवा, परिवहन विभाग चलाएगा 508 बसें
हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर को होने वाली CET परीक्षा के परीक्षार्थियों को 51 परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कैथल रोडवेज द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 508 बसों का प्रबंध किया है जिसमें 189 बसें कैथल रोडवेज, 119 प्राइवेट समिति की बसें और जिले के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों की 200 बसों का प्रबंध किया गया है।
2 नवंबर को हरियाणा आएंगे अमित शाह, करनाल में आयोजित अंत्योदय सम्मेलन में करेंगे शिरकत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 नवंबर को करनाल जिले में पहुचेंगे। अमित शाह करनाल में आयोजित होने वाले अंत्योदय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें आयुष्मान भारत, पेंशन स्कीम व अन्य सुविधाओं से जुड़े लाभार्थियों को बुलाया जाएगा।
सोनीपत में दिन दहाड़े युवक पर बदमाशों ने बरसाई गोली, आपसी रंजिश का मामला
जिले में लगातार बदमाश दहशत फैलाने के लिए गोलियां चला रहे हैं। सोनीपत पुलिस केवल कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावे तक सिमट कर रही गई है। आए दिन बदमाश दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सोनीपत के न्यू जीवन नगर से सामने आया है, जहां फास्ट फूड की दुकान के बाहर बैठे अभिषेक नाम के युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने गोलियां चला दी।
हरियाणा के फतेहाबाद में स्कूल में पढ़ने वाली 2 बहनों ने किया सुसाइड, वजह जान हो जाएंगे हैरान
फतेहाबाद जिले के गांव ढांड के पास से गुजरने वाली ब्रांच नहर में दो बहनों ने छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एक सुसाइड नोट भी मिला है।
हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा की मुश्किलें बढ़ सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट ने एयर होस्टेस गोतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने से संबंधित मामले में ट्रायल कोर्ट से रिकॉर्ड मंगाया है।
राजकुमार सैनी की फिसली जुबान, ओबीसी सांसदों व विधायकों को कहा अपशब्द
हरियाणा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। पिछड़े दलित वर्ग का दम भरने वाले राजकुमार सैनी ने आज पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग के विधायकों और सांसदों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए उनके खिलाफ अपशब्द कहा है।
बिजली मंत्री के हरियाणा में 24 घंटे बिजली देने का बयान झूठ का पुलिंदा, अशोक तंवर ने सरकार को घेरा
आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के बयान हरियाणा के 5700 से ज्यादा गांव में 24 घंटे में बिजली मिल रही है को लेकर खट्टर सरकार को घेरा।
राजस्थान में उतारेंगे मजबूत उम्मीदवार, बहुत जल्द जेजेपी जारी करेगी प्रथम सूची: दुष्यंत चौटाला
जननायक जनता पार्टी का राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी अभियान जोरों पर है। चुनाव में जेजेपी मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। जेजेपी द्वारा बहुत जल्द ही उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर दी जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)