CBSE की परीक्षाओं को लेकर सरकार का फैसला छात्र हित में : दिग्विजय चौटाला

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर लिए गए फैसले का स्वागत किया है और इसे छात्र हित में बताया हैं। उन्होंने केंद्र द्वारा सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने तथा 12वीं कक्षा की परीक्षाएं टालने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का आभार जताया। दरअसल, इनसो अध्यक्ष ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखते हुए बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की थी। 

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच चार मई से सीबीएसई की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं देश के लाखों छात्रों के स्वास्थ्य के मद्देनजर बड़ा चिंता का विषय था, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने छात्रों के हित में फैसला लेकर देश के लाखों बच्चों को राहत देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर इनसो ने भी चिंता जाहिर करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की थी। दिग्विजय ने अब केंद्र से आग्रह किया है कि कोरोना महामारी से हालात सामान्य होने के बाद एहतियात बरतते हुए सरकार सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षाएं करवाएं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static