पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 01:42 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : जिले में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे सरकारी कर्मचारियों द्वारा पेंशन आक्रोश मार्च निकाला गया। इस दौरान फतेहाबाद के मुख्य बाजारों में कर्मचारियों ने नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। रविवार को पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।
पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रविवार को कर्मचारियों के द्वारा पेंशन आक्रोश मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कर्मचारी सड़कों पर नजर आए। सरकारी कर्मचारियों का कहना था कि सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है। इसी के चलते रविवार को जिला स्तर पर सरकारी कर्मचारी प्रदर्शन करके सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं।
पेंशन को लेकर सरकार कुछ नहीं कर रहीः रमेश जांडली
कर्मचारी नेता रमेश जांडली ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार से बातचीत भी हो चुकी है। लेकिन सरकार के द्वारा इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इसलिए आज कर्मचारियों ने फतेहाबाद में भी पेंशन आक्रोश मार्च निकाला है। आने वाले समय में कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)