जलभराव से सरकारी अस्पताल की बिजली गुल, मोबाईल टॉर्च की रोशनी में हो रहा है इलाज

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 11:11 AM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़): पिछले दिनों आई मानसूनी बरसात की वजह से झज्जर के नागरिक अस्पताल में पानी भर गया। इस पानी के भरने से अस्पताल की बिजली घंटों गुल रहीं। हालात इस कदर खराब हुए कि इलाज के लिए आए मरीज व उनके  तिमारदार काफी परेशान हुए। घंटों लाइन में लगे रह कर उन्हें अपना नम्बर आने का इंतजार करना पड़ा। घंटों बिजली गुल होने के चलते अस्पताल स्टॉफ को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली न आने से गुरूवार को अस्पताल के हालात इस कदर खराब थे कि स्टॉफ को मोबाईल टॉर्च की रोशनी में ही मरीजों के  इंजेक्शन लगाना पड़ा। विडियो व फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्टॉफ किस तरह से मोबाईल टॉर्च की रोशनी में एक बच्चे को इंजेक्शन लगा रहा है।

बिजली के न होने अस्पताल में चल रहे वैक्सिनेशन के काम पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। उधर इस बारे में यह भी पता चला है कि नागरिक अस्पताल में जनरेटर की भी व्यवस्था है। लेकिन बिजली गुल होने के घंटों बाद भी जनरेटर नहीं चलाया जाता। जनरेटर न चलाए जाने का कारण जब मीडिया कर्मियों ने जानना चाहा तो इसका जवाब किसी ने नहीं दिया। स्वयं एसएमओ डा.सचदेवा भी इसका जवाब देने से परहेज करते हुए नजर आए।  इस बारे में जब सीएमओ डा.संजय से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद अस्पताल प्रबन्धन को आदेश दे दिए गए है कि वह अस्पताल परिसर से पम्प हाऊस लगा कर पानी को निकलवाए और अस्पताल की लाइट का सुचारू कराए। सीएमओ ने अस्पताल में जनरेटर व्यवस्था को भी शुरू कराए जाने की बात कही।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static