हरियाणा में अब फ्लोर वाइज होगी रजिस्ट्री, सरकार इसी विधानसभा सत्र में पेश करेगी बिल
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 04:02 PM (IST)
चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया। तीन दिन चलने वाले इस विधानसभा सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। वहीं 25 से 29 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में कई अहम बिल भी सरकार लेकर आ रही है। इसमें एक बिल बिल्डिंग की फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के लिए सरकार लेकर आएगी।
इस बिल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और वह आवासीय और व्यवसायिक भवनों की रजिस्ट्री करा सकेंगे। सही अर्थों में लोग दुकान पर और मंजिल बनाकर उसे बेंच सकेंगे। यही नियम आवासीय भवनों पर भी लागू होगा। बिल पास होने के बाद राज्यपाल की मंजूरी ली जाएगी, जिसके बाद बिल के नियम बनाए जाएंगे। इसमें फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के रेट तय होंगे।
गौरतलब है कि फ्लोर वाइज बिल्डिंग की रजिस्ट्री की स्कीम भारत कई बड़े शहरों में पहले चल रही है। इसमें खास कर महानगर ही शामिल हैं। वहीं अब फ्लोर वाइज बिल्डिंग रजिस्ट्री का बिल मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार हरियाणा में लेकर आ रही है। सरकार इस बिल को पूरी तैयारी के साथ सदन में पेश करेगी। वहीं इस बिल पर विपक्षी दलों का रुख महत्वपूर्ण है।
वहीं आम जनता को इस बिल के पास होने से कई फायदे मिलेंगे। जिसमें एक तो लोगों को सस्ते मकान शहरों में आसानी से मिल सकेंगे। वहीं जो लोग अपना मकान बेचना चाहते हैं किसी मजबूरी के कारण तो उन्हें एक और विकल्प मिल जाएगा। जिससे वह अपने घर के उपर वाले फ्लोर को बेज सकते हैं। बाकी फ्लोर का मालिकाना हक मकान मालिक के ही पास रहेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)