Haryana Top 10 : हरियाणा कैबिनेट की बैठक में इन अहम फैसलों पर लगी सरकार की मुहर, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 06:15 AM (IST)

डेस्क : मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को विधायक दल की एक अहम बैठक की गई। हरियाणा कैबिनेट की इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और इस दौरान कई अहम फैसलों सरकार की मुहर भी लगी। कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा की।

सुरजेवाला, सैलजा व किरण ने बेरोजगारी पर जारी की रिपोर्ट, कहा - 9 सालों में बेरोजगारी का हब बना हरियाणा

हरियाणा कांग्रेस के नेताओं में प्रदेश की गठबंधन सरकार को बेरोजगारी व सरकारी भर्तियों के नाम पर हो रही धांधली के मुद्दे पर घेरा है। मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ की प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा तथा तोशाम से विधायक एवं पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

राष्ट्र में एकरूपता और समरसता लाने के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड जरूरी : मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वे समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) से सहमत हैं। यह राष्ट्र में एकरूपता और समरसता लाने के लिए जरूरी है। मुख्यमंत्री आज मंत्रिमंडल बैठक के बाद पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।

बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो केस में कोर्ट ने नाबालिग व पिता को जारी किया नोटिस, 1 अगस्त तक मांगा जवाब

दिल्ली पुलिस द्वारा पॉक्सो केस में दायर किये गए कैंसिलेशन रिपोर्ट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है। मामले में कोर्ट ने शिकायतकर्ता नाबालिग व उसके पिता को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा है। 

अब हरियाणा में 24 घंटे खुले रहेंगे रेस्टोरेंट, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को दिए निर्देश

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब भविष्य में हरियाणा में 24 घंटे रेस्टोरेंट खुले रहेंगे। रात के समय बंद करने का उन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। डिप्टी सीएम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की हुई बैठक में मंगलवार को यह निर्णय लिया गया है। 

 

 

पूर्व सीएम ओपी चौटाला के समय पर्ची से मिलती थी नौकरी, अब खर्ची लेकर दी जा रही नौकरीः अभय चौटाला

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के समय पर्ची से नौकरी मिलती थी, लेकिन आज बीजेपी व जेजेपी के राज में खर्ची लेकर नौकरियां दी जा रही हैं। हुड्डा सरकार ने नोकरी देने की एवज में चौटाला साहब को जेल भेजने का काम किया।

आपत्तिजनक टिप्पणी मामलाः  धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में राम रहीम के खिलाफ जांच जारी

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह की जालंधर में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में दर्ज एफआईआर खारिज करने की मांग पर जालंधर पुलिस के डीएसपी सुखनाज सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में जवाब दायर कर याचिका खारिज करने की मांग की है। 

विधवा, निराश्रित महिला पेंशन के नियम बदले, 60 के होते ही बंद होगी विधवा पेंशन, मिलेगा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना के आय मानदंडों में बदलाव किया गया है।

आप मुझे गांव जीतकर दो, मैं आपको हरियाणा जीतकर दूंगा: डॉ संदीप पाठक

आम आदमी पार्टी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने मंगलवार को हिसार के तोशाम रोड स्थित ट्यूलिप रिजॉर्ट में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

फरीदाबाद के लाल ने किया कमाल, वर्ल्ड चैंपियनशिप गेम में जीता गोल्ड मेडल, स्वदेश लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत

जिले के लाल ने  स्लोवेनिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप गेम के दौरान फिटनेस मोड और मेन्स मोड़ में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं स्वदेश लौटने पर लोकेश राजपूत का जोरदार स्वागत किया गया। 

हरियाणा में मिला 1 हजार साल पुराना कुआं, कलायत में तालाब की खुदाई में मिले अवशेष

प्रदेश में चर्चित कलायत के गांव बालू में तालाब की खुदाई के दौरान 29 जून को मिले कुएं के काल खंड का खुलासा हरियाणा पुरातत्व विभाग ने सोमवार को कर दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static