जेईई परीक्षा: सरकारी स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम, रेवाड़ी में 90 छात्रों ने किया क्वालीफाई
punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 12:04 PM (IST)

चंडीगढ़( चन्द्र शेखर धरणी): आईआईटी जेईई मेन के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर सुपर 100 के छात्रों ने सफलता के झंडे गाड़े है।सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए चलाई गई सुपर 100 योजना के लगातार बेहतरीन परिणाम सामने आ रहे है।इस बार फिर रेवाड़ी में विकल्प फाउंडेशन के अंतर्गत सुपर 100 की कोचिंग ले छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया ।यहां 97 छात्रों ने आईआईटी जेईई मेन की परीक्षा दी ,जिसमे करीब 90 छात्रों ने क्वालीफाई किया। अब ये छात्र आईआईटी एडवांस की तैयारी करेंगे।इस बार जेईई मेन कि परीक्षा में कुल 97 छात्रों ने परीक्षा दी,जिसमे 90 छात्रों ने परीक्षा पास की ।इन छात्रों में 4 बच्चों ने 99%परसेंटाइल अंक हासिल किए,जबकि 27 छात्रों ने 95% परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किये।
परीक्षा में 45 छात्रों ने 90 %परसेंटाइल से अधिक अंक लिए,जबकि कुल 69 बच्चों ने 90%परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए।वहीं पंचकूला में सुपर 100 के तहत कोचिंग लेने वाले 45 छात्रों में से करीब 30 छात्रों ने आईआईटी जेईई मेन परीक्षा पास की। प्रदेश स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन कैथल जिले का रहा झांके 5 छात्रों ने 95%परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से इन परीक्षाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को तैयार करने के लिए 9वी कक्षा से ही बुनियाद कार्यक्रम के तहत कोचिंग शुरू की है।इस योजना के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र रेवाड़ी में विकल्प फाउंडेशन के तहत कोचिंग लेंगे जिसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी।फिलहाल शिक्षा विभाग इन आंकड़ों से खुश है और विभाग के अधिकारियों का प्रयास है कि बुनियाद योजना के जरिये सरकारी स्कूल के ज्यादा से ज्यादा छात्र आईआईटी और दूसरे अच्छे कॉलेज में दाखिला लेकर अपना भविष्य बना सके।