फरीदाबाद में सूरज कुंड मेले का राज्यपाल द्वारा हुआ समापन, 17 दिन में 15 लाख लोगों ने किया भ्रमण

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 08:49 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद में 36 अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का समापन आज करीब 5:00 बजे हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय द्वारा किया गया। वहीं सूरजकुंड मेला के चेयरमैन ने बताया कि आप सभी के सहयोग से इस बार का सूरजकुंड मेला भी पहले के मुकाबले सफल रह। इस मेला में 17 दिनों के अंदर करीब 15 लाख से ज्यादा लोग भ्रमण करने आए थे और एक अच्छा रिस्पांस लोगों की तरफ से सूरजकुंड मेला को मिला है।

साथ ही उन्होंने बताया कि पहले के मुकाबले इस बार सूरजकुंड मेला में बहुत कुछ चीजों का बदलाव किया गया है चाहे डिजिटल पेमेंट की बात करें या फिर मोबाइल नेटवर्क की पुलिस व्यवस्था की बात करें या मीडिया पार्किंग तमाम चीजों में बदलाव किया गया है साथ ही आने वाले समय में मेला प्रशासन की ओर से सूरजकुंड मेले में और भी कई चीजों में तब्दीली की जाएगी। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल के साथ मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कामभाम्पति, केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी, केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह, बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल भी मौजूद हैं। 

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static