किसान आंदोलन के समर्थन में असम के राज्यपाल, बोले- सरकार गलत रास्ते पर है

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 08:16 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): किसान आंदोलन में अब कई बड़ी हस्तियों व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपना समर्थन दिया है। वहीं अब किसान आंदोलन को मेघालय के राज्यपाल का भी समर्थन प्राप्त हो गया है। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों द्वारा छेड़े गए आंदोलन के लिए उन्हें शाबाशी दी है।

PunjabKesari, Haryana

उन्होंने किसान नेता सोमबीर सांगवान को एक पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ हैं, उन्होंने पहले भी कई बार सरकार को आगाह कर चुके हैं कि सरकार गलत रास्ते पर चल रही है और किसानों से संवाद न करके उन्हें बदनाम किया गया है। वहीं उन्होंने अगले मई महीने में दिल्ली दौरे के दौरान किसानों के पक्ष में उनसे संबंधित नेताओं से सहमति कराने का प्रयास करने का आश्वासन भी दिया है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static