Haryana Top10 : नूंह में अब नहीं चलेगा सरकार का बुलडोजर, तोड़फोड़ की कार्रवाई पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 05:44 AM (IST)

डेस्क : नूंह में बीते दिनों ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जिसके बाद सरकार ने नूंह हिंसा में शामिल उपद्रवियों के घरों व अवैध रूप से निर्मित घरों व दुकानों पर एक्शन लिया।  जिला प्रशासन द्वारा अवैध निर्माणों पर लगातार तीन दिनों से बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही थी। लेकिन अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए इस तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक लगा दिया।

खड़गे की अध्यक्षता में हरियाणा कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक, राहुल गांधी भी रहे मौजूद

हरियाणा कांग्रेस को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में बैठक शुरू हो गई है। ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद हैं। 

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से की मुलाकात, राज्य में कृषि के विकास को लेकर हुई चर्चा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। दोनों नेताओं की ये मुलाकात नई दिल्ली स्थित कृषि भवन हुई।

अभय चौटाला की सुरक्षा को लेकर हाई कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार को नोटिस भेज मांगा जवाब, 10 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

 इनेलो नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला की सुरक्षा प्रकरण में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को झटका दिया है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर सुरक्षा न बढ़ाए जाने को लेकर जवाब मांगा है। 

खट्टर सरकार की बीमा कंपनियों से सांठगांठ के चलते किसानों को नहीं मिल रहा मुआवजा: अनुराग ढांडा

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा कि हर जगह किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। पिछले तीन महीने से किसान खराब फसलों के मुआवजे के लिए शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। चार किसान पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं, लेकिन खट्टर सरकार किसानों की कोई सुनवाई नहीं कर रही। 

उचाना की चमचमाती सड़कें एवं गांव हलके में सार्वजनिक विकास की कहानी बता रहे हैंः डिप्टी सीएम

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल या किसान आंदोलन जैसी गतिविधियों के बावजूद भी उन्होंने उचाना हलके को विकास की अग्रिम पंक्ति में रखने की कोशिश की है। 

नीरज चौपड़ा ओपन हरियाणा जैवलिन थ्रो चैंपियनशिप में सोनीपत की संजू ने पहला स्थान हासिल किया

सीएम सिटी करनाल के कर्ण स्टेडियम में द्वितीय नीरज चोपड़ा ओपन हरियाणा जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप का रविवार को आयोजन किया गया। जैवलिन थ्रो की इस प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 

नूंह हिंसा में मामन खान को लेकर उठ रहे सवालों पर बोले उदयभान, 'दोषी है तो हो कार्रवाई'

दिल्ली में कांग्रेस बैठक से पहले कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि आज हरियाणा के नेताओं की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे जी बैठक लेंगे। 

अब हरियाणा रोडवेज में सफर करना हुआ महंगा, इन रुटों से जाने वाली बसों का बढ़ाया इतना किराया

हरियाणा में अब रोडवेज बसों में सफर महंगा हो गया है। अब रोहतक से पानीपत होते हुए चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली बसों में सफर करने वाले यात्रियों को पांच रुपए ज्यादा देने होंगे। बताया जा रहा है कि पानीपत में नया बस स्टेंड बनने के चलते किराए में बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि अब बसों को करीब पांच किलोमीटर अधिक सफर तय करना पड़ रहा है।

हरियाणा सरकार ने लाखों परिवारों को दी राहत, प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की बढ़ाई अवधि

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के लाखों परिवारों को राहत देते हुए प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान की समय अवधि को 15 प्रतिशत छूट के साथ आगामी 30 सितम्बर 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

पानीपत में अभिषेक के नाम पर बनेगा शहीदी द्वार, विधायक प्रमोद विज ने नगर निगम को भेजा प्रस्ताव...नूंह हिंसा में हुई थी मौत

प्रदेश के नूंह में हुई हिंसा में मारे गए पानीपत जिले के रहने वाले अभिषेक के नाम पर शहीदी द्वारा बनाया जाएगा। शहरी विधायक प्रमोद विज ने नगर निगम की आज होने जा रही हाउस बैठक में शहरी विधानसभा से संबंधित 10 प्रमुख प्रस्ताव भेजे हैं एवं निगम अधिकारियों से प्रस्ताव के माध्यम से शहरी विधानसभा में चल रहे कार्यों की रिपोर्ट मांगी है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static