गुरदीप हत्याकांड के मुख्य गवाह की गोलियों से भूनकर हत्या(Video)

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 02:19 PM (IST)

नारायणगढ़(चंदेश चोपड़ा):  गुरदीप हत्याकांड के मुख्य गवाह 40 वर्षीय युवक रन्धीर को कार सवार हत्यारो ने गोलियो से भून दिया। नारायणगढ़ के गांव नखडौली में वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। परिजनो ने आरोप लगाये कि पुलिस की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की जान गई है। दरअसल, रन्धीर को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। धमकिया पर उसने इसकी शिकायत थाना नारायणगढ में कई बार दी थी। 5 आरोपीयों में से 4 आरोपी जमानत पर दो महीने पहले आए थे।
PunjabKesari
आज रंधीर सुबह अपनी पत्नी व बच्चों को नखडौली गांव राधा स्वामी सत्संग घर कार मे छोडकर वापस जा रहा था। तभी एक कार ने सामने से टक्कर मारी फिर उसपर गोलियों से कई फायर किये। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
PunjabKesari
इस मामले को लेकर परिजन सहित गांव वालों ने हंगामा किया और लापरवाह पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। जिसके बाद एसपी अम्बाला ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static