चाकू से गोदकर लिव- इन पार्टनर की हत्या, प्रेमिका गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 08:58 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीएलएफ फेज-3 में विवाद के बाद युवती ने अपने लिव इन पार्टनर की चाकू गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवती ने इसकी जानकारी भतीजे को फोन पर देते हुए प्रेमी को अपने साथी के साथ निजी अस्पताल ले गई। यहां से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। डीएलएफ फेज-3 थाना प्रभारी के मुताबिक, मामले में व्यक्ति की हत्या करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। प्रारंभिक जांच के दौरान हत्या के पीछे का कारण मन मुटाव होना आया है। मामले की गहराई से जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, बालियावास का रहने वाला हरीश (42) फरीदाबाद की एक निजी कंपनी में काम करते थे और डीएलएफ फेज-3 थाना एरिया के एक फ्लैट में लिव इन पार्टनर अशोक नगर दिल्ली की रहने वाली यशमीत कौर (27) के साथ रहते थे। थाना प्रभारी के मुताबिक, एक दोस्त के माध्यम से हरीश और यशमीत की करीब डेढ़ साल पहले दोस्ती हुई थी और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक साथ इस फ्लैट में रहते थे। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था जिसके कारण यशमीत कौर ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

 

हत्या से पहले मंगवाए थे 7 लाख रुपए

मृतक के भतीजे भारत ने पुलिस को बताया कि वीरवार की रात को विजय उर्फ सेठी अपनी कार से उनके घर आया था और चाचा हरीश को अपने साथ ले गया था। जाते हुए चाचा हरीश ने उससे 7 लाख रुपए लिए थे। यह रुपए लेकर हरीश और विजय चले गए थे। रात करीब 10 बजे हरीश ने भारत को फोन करके बताया कि उसने खाना ऑर्डर कर दिया है। खाना आए तो उसे 1650 रुपए की पेमेंट कर देना। चाचा के कहे मुताबिक उसने खाना लेकर यूपीआई से पेमेंट कर दी। देर रात करीब साढ़े 12 बजे भारत की अपने चाचा से घर वापस आने को लेकर बात हुई जिसके बाद कुछ ही देर में हरीश ने घर लौटने की बात कही।

 

हत्या के बाद दी मौत होने की सूचना

भारत ने पुलिस को बताया कि देर रात तक चाचा हरीश घर नहीं लौटे। सुबह सवा 7 बजे यशमीत कौर का उनके पास फोन आया जिसने उसके चाचा की जान चले जाने की बात कही। सूचना मिलने के बाद वह अपने परिवार के साथ नारायणा अस्पताल पहुंचे जहां उनके चाचा का लहूलुहान शव मिला। उनकी छाती पर धारदार हथियार से वार किया गया था। भारत ने आरोप लगाया कि उसके चाचा हरीश की हत्या यशमीत कौर और विजय उर्फ सेठी ने एक साजिश के तहत की है।

 

महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएलएफ फेज-3 थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया कि महिला ने मनमुटाव के कारण अपने लिव इन पार्टनर की हत्या की है। ऐसे में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। मामले में अभी जिस दूसरे व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है उससे पूछताछ जारी है। वहीं, रुपयों को लेकर भी जांच की जा रही है। मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। रविवार को आरोपी महिला को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। फिलहाल वारदात स्थल का मुआयना कर वारदात में प्रयुक्त चाकू व अन्य साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static