ग्राम सचिव के साथ मारपीट कर पट्टे की राशि लूटने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 07:14 PM (IST)

पुन्हाना, (ब्यूरो): करीब दस दिनों पहले पुन्हाना के खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी कार्यालय में ग्राम सचिव से मारपीट कर पट्टे की राशि को लूटने के मामले में पुन्हाना पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस की कार्यशैली से परेशान ग्राम सचिव डर के साए में काम कर रहा है। स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से परेशान ग्राम सचिव पिछले दिनों पुलिस कप्तान से भी शिकायत की जिस पर पुलिस कप्तान से पुन्हाना थाना प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए बावजूद इसके अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

खंड एवं पंचायत विकास कार्यालय में नियुक्त ग्राम सचिव नफे सिंह ने बताया कि 19 जुलाई को शाम के करीब पांच बजे वो बीडीपीओ कार्यालय में था। जहां पर पट्टे की आई राशि को बीडीपीओ पुन्हाना को दिखाकर बैंक में जमा करवाता। पीडि़त ने बताया कि जब वो अपनी गाड़ी में बैठकर पट्टे की राशि एक लाख दस हजार रुपये को गिन रहा था तो गाड़ी के बाहर इलियास निवासी मामलीका व उसका लड़का बिलाल उसे देख रहे थे। जैसे ही वो गाड़ी से बाहर आया तो उपरोक्त दोनों आरोपियों ने उसके साथ जानलेवा हमला कर रुपये छीन लिए। जब उसने शोर मचाया तो आस पास के लोगो ने उसे आरोपियों से बचाया। आरोपियों से उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीडि़त द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई लेकिन दस दिनों बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static