युवती की शादी के बचे थे 6 दिन, खाना खाकर कमरे में गई थी सोने, सुबह परिजनों ने देखा तो उड़े होश...
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 03:50 PM (IST)
यमुनानगर : यमुनानगर की एक कॉलोनी के शादी वाले घर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शादी से 6 दिन पहले 24 वर्षीय युवती अचानक घर से गायब हो गई। जिस घर में खुशी और तैयारियों का माहौल था, वहां सुबह होते ही चिंता और बेचैनी छा गई। परिजन और रिश्तेदार युवती की तलाश में दिनभर इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।
जानकारी के अनुसार युवती की शादी जगाधरी के एक युवक से तय थी और रिश्तेदार पहले ही घर पहुंच चुके थे। शनिवार रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद युवती अपने कमरे में सोने चली गई। अगली सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शंका होने पर परिवार ने कमरे का दरवाज़ा तोड़ा तो देखा कि पीछे वाली खिड़की खुली थी और युवती वहां मौजूद नहीं थी।
परिजनों ने सहेलियों से किया संपर्क
परिजनों ने तुरंत उसकी सहेलियों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजन थाना यमुनानगर सिटी पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने लापता होने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस तलाश रही सीसीटीवी
पुलिस टीम ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और उन स्थानों पर भी तलाश की जा रही है जहां युवती के जाने की आशंका हो सकती है। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं पर काम किया जा रहा है और जल्द ही युवती को ढूंढ लिया जाएगा। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और परिवार पूरी तरह सदमे में है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)