क्या अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर हुआ था Grenade attack? पुलिस ने किया केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 10:58 AM (IST)

कैथल/गुहला चीका (सुखविंद्र, कपिल, नंद लाल) : गत 6 अप्रैल को सोशल मीडिया पर बब्बर खालसा ग्रुप की तरफ से पोस्ट डाली गई थी जिसमें लिखा था कि सुबह करीब 4 बजे जीनगढ़ चौकी (हरियाणा) में जो ग्रेनेड हमला हुआ है उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। चौकी का नाम जीनगढ़ लिखा गया था। इस पोस्ट के बाद हरियाणा सहित पंजाब पुलिस सतर्क हुई थी। बाद में पता चला कि जीनगढ़ नहीं अजीमगढ़ चौकी हो सकती है जो गुहला हलके में पंजाब बॉर्डर के साथ लगती है। उस समय जांच के बाद पुलिस ने इस पोस्ट को मात्र अफवाह बताया था और कहा था कि चौकी या चौकी के आसपास कोई ऐसा हमला नहीं हुआ है। हालांकि उसी दिन से इस मामले की जांच में पंजाब पुलिस के साथ-साथ हरियाणा पुलिस लगी हुई है लेकिन  अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

PunjabKesari

अब इस मामले में चौकी इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर दलबीर सिंह की शिकायत पर गुहला थाने में ब्लास्ट करने के आरोप में मन्नू अगवान व पचियागोपी नवासरिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हमले की जिम्मेदारी ली थी। पोस्ट में इन लोगों ने किसानों व पंजाबी समाज के लोगों को भड़काने का प्रयास किया है। लगातार अजीमगढ़ चौकी पर एस.पी. राजेश कालिया सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों का आना-जाना लगा हुआ है। 

बताया जा रहा है कि जहां पर ब्लास्ट होने की बात कही जा रही है वहां से मिट्टी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह विस्फोट ग्रेनेड का था या अन्य कोई ज्वलनशील पदार्थ था। इस मामले में जल्द एन.आई.ए. की टीम भी जांच के लिए अजीमगढ़ चौकी का दौरा कर सकती है। डी.एस.पी. सुशील प्रकाश ने बताया कि अजीमगढ़ चौकी के पास ब्लास्ट करने के आरोप में मन्नू अगवान व पचियागोपी नवासरिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की कैथल सहित पंजाब की पुलिस भी जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static