Group C posts: हरियाणा में ग्रुप-सी पदों की मांग नए सिरे से, इस तारीख तक अपलोड करने के निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 08:54 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं कि वे पूर्व अग्निवीरों के पदों को छोड़कर ग्रुप-सी पदों की नई और वापस ली गई मांगों को 15 नवंबर तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें। मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों तथा बोर्डों एवं निगमों के प्रबंध निदेशकों को पत्र भेजा है।

इसमें कहा गया है कि एचएसएससी द्वारा ग्रुप-सी पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने एचएसएससी (ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी भर्ती प्रक्रिया) नियम, 2025 अधिसूचित किए हैं। इन नियमों के तहत सभी विभागों को अपने रिक्त ग्रुप-सी पदों की मांग, सेवा नियमों में निर्धारित पात्रता मानदंडों के अनुसार, निर्धारित प्रारूप में आयोग को भेजनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static