चोर चुस्त, पुलिस सुस्त.....बेखौफ चोरों ने शहर में मचाया अांतक

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2017 - 07:26 PM (IST)

गुहला चीका (कपिल देव): गांव पीडल में  गत दिन चोरों ने एक आंगनबाड़ी को निशाना बनाते हुए गैस चूहला और सिलेंडर व चीनी सहित राशन की सभी चीजों पर हाथ साफ कर गए। आंगनबाड़ी वर्कर कुलविंदर द्वारा दी गई सुचना के अनुसार वह शनिवार को आंगनबाड़ी को सही समय पर बंद करके चली गई थी। रविवार की छूटी होने की वजह से सोमवार को जब आगनबाड़ी केंद्र को खोलने के लिए केंद्र पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की आंगनबाड़ी का पूरा सामान भिखरा पड़ा है और रसोई घर से गैस स्लेंडर व् चूहला सहित चोर पुरे राशन पर हाथ साफ कर गए थे। तुरंत आंगनबाड़ी वर्कर ने पुलिस व् गांव की सरपंच को घटना से अवगत करवाया। वही दूसरी और कल रात को गांव के ही गेबी साहब मंदिर कैथल रोड के समीप राजेन्द्र कुमार की  इलेक्रट्रॉनिक्स की दुकान को चोरो ने निशाना बनाते हुए उसकी दुकान के सेंटर लॉक को तोड़ कर चोर उसकी दुकान में रखी लाखों के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर हाथ साफ कर गए।


आपको बता दे कि इस दुकान में पहले भी चोरों ने लाखों के समान पर हाथ साफ किया था। दूकानदार राजेन्द्र ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वह हर रोज की तरह अपनी दुकान को सही समय पर बंद किया था। सुबह आस पास के दुकानदारों ने राजेन्द्र को घटना की जानकारी दी । जानकारी मिलते ही राजेंद्र दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा उसकी दूकान के सेंटर को चोरो ने उखड़ा हुआ था और  भरी मात्रा में चोरो ने सामान पर हाथ साफ किया हुआ था।  घटना की जानकारी के बारे में जब पत्रकारों ने चीका थाना के एस.एच.ओ. रणबीर सिंह से बात करनी चाहि तो वह थाना चीका से नदारद मिले। चीका थाना अधिकारी न मिलने से तुरन्त पत्रकारों द्वारा एस.पी. कैथल से बात करनी चाही तो चीका थाने के बाहर लिखे नंबर ही गलत मिले।  ऐसे में सवाल यह उठता है कि सुरक्षा के गीत-गाने वाली चीका पुलिस आखिरकार चीका की जनता को क्या सुरक्षा दे पायेगी। जब  अधिकारी ही अपनी सीट पर न हो, तो चीका की जनता किस तरह की सुरक्षा की उमीद चीका की पुलिस से लगाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static