गुरेज़ एन्काउंटरः सरहद पर शहीद हुअा हरियाणा का एक और लाल, कल होगा अंतिम संस्कार(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 02:20 PM (IST)

साहा( अनिल कुमार): जम्मू के गुरेज में सेना के ऑपरेशन कासो के दौरान हुई मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए, जिसमें अंबाला के बराड़ा का विक्रमजीत भी शामिल है।  शहीद विक्रमजीत(26) साहा के तेपला गांव का रहने वाला था। शहीद जवान का पार्थिव शरीर बुधवार उसके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। बतां दे इस मुठभेड़ के दौरान मेजर केपी राने, हवलदार जमेज सिंह, हवलदार विक्रमजीत और राइफलमैन मनदीप भी वीरगति को प्राप्त हुए। 

जानकारी के अनुसार सेना की 36 आरआर और 9 गरनेडियर ने मिलकर एलओसी के नाने सेक्टर और बकतूर में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए की गई गोलीबारी में दो उग्रवादियों को मारने में सफलता मिली जबकि सेना के चार जवान शहीद हो गये। हांलाकि डिप्टी कमिश्रर शाहिद चौधरी इसे पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन कह रहे हैं वहीं एसएसपी बांदीपोरा शेचा जुलफिकार का कहना है कि शुरूआती रिपोर्ट यह है कि क्षेत्र में आतंकी छिपे हुए थे। उन्होंने कहा कि गोलीबारी हुई है और मौके पर पुलिस की टीम को भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static