खेतों में लावारिस पड़ा था करोड़ों रुपए का 762 किलो गांजा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 03:37 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अब तक नशा तस्करी की बड़ी खेप पकड़ने में हरियाणा का पंजाब से लगते हुए जिले का नाम सबसे पहले आता था, लेकिन इस बार गुड़गांव पुलिस ने इस नशे की खेप को पकड़ा है। पहली बार गुड़गांव पुलिस के हत्थे करोड़ों रुपए कीमत का 762 किलो से अधिक गांजे की खेप हाथ लगी है। इसे एक खेत में बने कमरे में छिपाया गया था। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड करते हुए इस खेप को बरामद किया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/kesarigurugram पर क्लिक करें।

 

एसीपी क्राइम वरुण दहिया की मानें तो पटौदी क्षेत्र के गांव नानू खुर्द में इस नशे की खेप की सूचना मिली थी। इस पर अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में रेड की। इस पूरी रेड की वीडियोग्राफी करने के साथ ही गांव के पंच और सरपंच को भी साथ लिया। जब टीम खेतों में बने एक कमरे में पहुंची तो यहां गांजे की खेप को पालीथीन में पैक करके बाेरियों में भरा हुआ बरामद किया गया। टीम ने जब इसका वजन किया तो पता लगा कि 762 किलो से अधिक की यह खेप है। इसकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है।

 

एसीपी की मानें तो अब तक यह पता नहीं लगा है कि यह खेप यहां कौन और कहां से लाया है। इसे किस तरह से बाजार में बेचा जाना था। इसकी जांच के लिए पुलिस टीम जुट गई है। खेत मालिक से भी पुलिस टीम पूछताछ की रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static