वर्दी की आड़ में नशे और हथियार का कारोबार कर रहा था पुलिसवाला !, बहू ने किया भंडाफोड़
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 02:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): वर्दी की आड़ में गांजा और अवैध हथियार का कारोबार करने का आरोप एक महिला ने अपने पुलिसवाले ससुर पर लगाया है। महिला ने अपने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, उसके साथ मारपीट कर फांसी लगाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है। अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी उसने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को महिला ने न केवल अपनी आपबीती बताई बल्कि अपने ससुर के इस काले कारोबार का भी भंडाफोड़ कर दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
मौके पर पहुंची एसीपी की मौजूदगी में तलाशी अभियान चलाकर करीब पौने दो किलो गांजा व अवैध हथियार भी घर से बरामद किए गए हैं। इस मामले में सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 316(2), 85, 89, 3(5) तथा, 20b (II)(a) NDPS, 25(1)(b)(a) आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस को दी शिकायत में मीनू ने बताया कि वह पुलिस लाइन्स गुड़गांव, की मकान नंबर 105 में रहती है। उनकी शादी हरियाणा पुलिस के सीएआईए में तैनात पोखर राम के बेटे रामजी लाल से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी में उनके मायके वालों ने अपनी हैसियत से कई अधिक दहेज दिया था, लेकिन उनके पति, ससुर व ननद इस दहेज से खुश नहीं थे। अक्सर उनके साथ मारपीट की जाती थी। शादी के बाद वह गर्भवती हो गई, लेकिन उनके पति रामजी लाल उन्हें गांव ले जाने के बहाने रास्ते में उन्हें कोल्ड ड्रिंक में दवा मिलाकर दे दी जिससे उनका गर्भपात हो गया। इसके बाद वह दोबारा गुड़गांव आ गए और एक साल बाद दोबारा गर्भवती हो गई, लेकिन उसका पति, ससुर व ननद नाखुश थे। एक बार फिर उनके पति ने गांव चलने के बहाने से उसका गर्भपात कराने का प्रयास किया, लेकिन इस बार उन्होंने गांव जाने से इंकार कर दिया। आरोप है कि इस पर उसके ससुराल पक्ष वाले उसे गालियां देने के साथ ही मारपीट भी करने लगे।
मीनू ने आरोप लगाया कि उसके ससुर पोखर राम ने उन्हें धमकी दी कि वह सीआईए में तैनात हैं और उनके संबंध पुलिस के आला अधिकारियों से भी हैं ऐसे में वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके ससुर रोजाना घर के पिछले कमरे से कुछ सामान लेकर जाते हैं। इस पर उन्होंने कमरे में पड़े कट्टे को चेक किया तो उसमें हरे रंग का सामान रखा हुआ था। इस बारे में उसने अपने ससुर पोखर राम से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह गांजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पोखर राम ने उन्हें धमकी दी कि इस बारे में अगर किसी को बताया तो उसे मार देंगे। उन्होंने पुलिस को बताया कि ससुर ने उन पर पिस्टल तान दी और मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि डर के मारे वह सब कुछ सहती रही।
उन्होंने पुलिस को बताया कि कल उनकी ननद दिव्या उनके घर आई थी जिसने उनके साथ मारपीट की। उनके पति, ससुर और ननद ने मिलकर उन्हें फांसी लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। इस पर उन्होंने खुद को बचाकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को उन्होंने आप बीती बताने के साथ ही ससुर द्वारा गांजा व अवैध हथियारों का धंधा किए जाने का भी खुलासा किया जिसके बाद मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बुलाया गया।
मौके पर पहुंची एसीपी सिटी गुड़गांव विष्णु दयाल की मौजूदगी में जांच की गई और मौके से मिले हथियार और करीब पौने दो किलो गांजे को जब्त किया गया। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर यहां से बरामद सामान को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामले में पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामला संदिग्ध लग रहा है। यह जांच का विषय है कि घर में नशीला पदार्थ और हथियार कहां से आए। मामले की जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।