गुरनाम सिंह चढूनी की हुंकार, बोले- 5 रास्तों से दिल्ली कूच करेंगे किसान

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 09:47 AM (IST)

जींद (अनिल कुमार): केंद्र के तीन कृषि कानूनों पर किसान और सरकार लगातार आमने सामने है। किसान संगठन 26 नवंबर को दिल्ली कूच के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। जींद पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने ऐलान किया है कि किसान 26 नवंबर को 5 रास्तों से दिल्ली में एंट्री करेंगे। चार रास्ते हरियाणा से होंगे, जबकि एक उत्तर प्रदेश की तरफ से होगा।

PunjabKesari, haryaa

गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि किसान संगठन कृषि के तीन कानूनों के खिलाफ लगातार लामबद्ध है। हम दो दिन से हरियाणा की जाटलैंड जींद में है, क्योंकि यहां के किसान क्रांतिकारी है। हम 26 नवंबर को दिल्ली में प्रवेश करेंगे और तीन कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।  

उन्होंने कहा कि हम हरियाणा से चार रास्तों जिसमें रोहतक रोड, करनाल रोड, गुरुग्राम रोड और एयर आगरा रोड से प्रवेश करेंगे, जबकि यूपी के बरेली से एंट्री करेंगे। सरकार रैली करे और चुनाव करे तो कोरोना नहीं लगता और किसान कुछ करे तो कोरोना आड़े आ जाता है। हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि देखते हैं कि पहले हमारे शरीर टूटते हैं या सरकार के लट्ठ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static