टिकट मिलने के बावजूद गुरपाल सिंह ने छोड़ी जजपा, भाजपा मेंं की वापसी

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 09:30 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला छावनी से जेजेपी के उम्मीदवार गुरपाल सिंह माजरा ने बीजेपी में शामिल हो कर जेजेपी को इतना बड़ा झटका दे दिया जिसकी वो कल्पना भी नहीं कर सकते थे। जेजेपी छोड़ भाजपा में शामिल हुए गुरपाल माजरा कहा कि मेरी पहले पार्टी में कुछ नाराजगी है थी लेकिन वह दूर हो गई है। जेजेपी प्रत्याशी का अनिल विज ने अपने सैंकड़ों कार्य कर्ताओं की मौजूदगी में शानदार स्वागत किया, उनकी बीजेपी में वापसी पर ख़ुशी जाहिर की।

माजरा की वापसी पर विज ने कहा कि गुरपाल सिंह माजऱा किसी कारण से कुछ समय के लिए अलग हो गए थे, लेकिन आज पार्टी में वापसी पर हम उनका शानदार स्वागत करते हैं। विज ने ये भी कहा की मुझे ख़ुशी है कि वो अपने परिवार में वापिस लौट आए हैं और उन्होंने पार्टी को ये भी आश्वासन दिया है कि वो पहले से भी बेहतर काम पार्टी के लिए करके दिखाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static