सोसायटी के अंदर फ्लैट में घुसकर युवक पर कातिलाना हमला, 4 लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 06:44 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार राघव) : भले ही लोग सोसायटियों के अंदर महंगे-मंहगे फ्लैट लेकर गगनचुंबी इमारतों में रह रहे हो और मेंटिनेंस व सुरक्षा के नाम पर सोसायटी द्वारा इनसे हर महीने हजारों रुपये भी वसूले जाते हो, लेकिन उसके बावजूद भी सोसाइटियों के अंदर सुरक्षा सिर्फ दिखावा बनकर रहे गई है।
ऐसा ही मामला सोहाना में सामने आया है जहां सोहना गुरुग्राम मार्ग पर धुनेला गांव के समीप बनी HCBS सोसाइटी की जहां पर रात करीब 8 बजे 4 नौजवान युवक लाठी डंडों के साथ सोसायटी के अंदर घुसे और सीधे फ्लैट नंबर 105 में पहुंचे, जहां पर फ्लैट के अंदर लेटकर टीवी देख रहे लोकेश नामक युवक पर सीधा हमला कर दिया। आरोपियों ने लोकेश को मारते हुए अपने फोन में उसकी वीडियो भी बनाई बताई जा रही है। घायल के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे, जिन्होंने आनन फानन में घायल को उपचार के लिए सोहना नागरिक हस्पताल पहुंचाया, लेकिन घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया था।
बताया जा रहा है कि जीडी गोइंका में पढ़ने वाले छात्र समीर ने अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के पीछे ही घायल पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया था। इस मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा सोहना सिटी पुलिस थाना में दी गई, जिस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद नामजद आरोपी को शामिल जांच करके छोड़ दिया है। वहीं, पीड़ित की माने तो पुलिस जांच अधिकारी ने इस मामले में एक सप्ताह तक आरोपी के साथ मिली भगत करके नॉन बेलेबल धाराओं को नहीं लगाया है। पीड़ित ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाए रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)