नूंह में 2 पक्ष आपस में भिड़े, लाठी-डंडों से हमला, कई लोग घायल
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 06:00 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के आंकेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बाई में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में आपसी झगड़ा हो गया। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया और झगड़े में जहां लाठी-डंडे चले, वहीं छतों से जमकर पथराव भी किया गया। इस झगड़े में 3 लोगों को गंभीर चोट आई है। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार ताहिर हुसैन ने बताया कि उनका पड़ोस के ही रहने वाले रिशाल, निज्जर,अकबर, अरशद, नूर मोहम्मद, राशिद और आकिल के परिवार से करीब 5 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। करीब एक साल पहले कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और जमीन पर उनका कब्जा हो गया। इसी को लेकर आरोपी उनसे रंजिश रखने लगे।
गाड़ी रोककर आरोपियों ने की मारपीट

शिकायतकर्ता ने बताया कि 29 दिसंबर को जब वह खेतों पर जा रहा था तो रास्ते में उन्हें अरशद मिल गया और कहने लगा कि जमीन का केस वापिस ले लो। अगले दिन 30 दिसंबर को उनका लड़का सलीम, भतीजा फैजान और भाई शाहिद शाम को घर आ रहे थे तो बरकत ने उनकी गाड़ी के सामने एक बड़ा पत्थर डालकर उन्हें रोक दिया। आरोपी बरकत ने अपने साथियों को मौके पर बुलाकर लाठी-डंडाें से उनके बेटे, भाई और भतीजे के साथ मारपीट की। बाद में रिशाल, निज्जर,अकबर, अरशद, नूर मोहम्मद, राशिद और आकिल सहित करीब 26 लोगों ने उनके घरों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर उनके भाई, बेटी और अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी आरोपियों ने पथराव किया।
26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है : थाना प्रभारी
इस मामले में अब पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आंकेड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामवीर ने बताया कि झगड़े की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। इस मामले में दोनों तरफ से लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने पीड़ित केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)