युवक पर लाठी-डंडों से हमला, 10 के खिलाफ केस

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 08:49 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): आरडी सिटी के पास आपसी रंजिश में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित को घेरकर डंडों से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दस साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और साजिश रचने सहित विभिन्न धाराओं में सेक्टर-53 थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, गांव वजीराबाद निवासी दीपक यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 28 दिसंबर को उनके परिचित का फोन आया था। उसने बताया कि उसकी गाड़ी खराब हो गई है और उसे टोचन करके वर्कशॉप ले जाना है। दोपहर करीब सवा तीन बजे जब दीपक अपनी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचा, तो वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे आठ से दस साथियों के साथ उन्हें घेर लिया।

 

शिकायत के अनुसार मुझे मेरे दोस्त का जानकार समझकर आरोपियों ने हमला बोल दिया। उसका दोस्त तो जान बचाकर भागने में सफल रहा, लेकिन आरोपियों गाड़ी से डंडे लाने को कहा और चिल्लाया, इस साले का काम तमाम कर देते हैं। इसके बाद जान से मारने की नीयत से दीपक के सिर पर जोरदार प्रहार किया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी उसे मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गए।

 

घटना के बाद घायल दीपक को सेक्टर-43 के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल आरडी सिटी गेट के आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली गई और अस्पताल से मेडिकल राय ली गई। जांच में शिकायत के तथ्य सही पाए जाने पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static