गुरुग्राम में ''फर्जी डिग्री'' के खेल का भंडाफोड़, 103 मार्कशीट बरामद (Pics)

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2017 - 11:54 AM (IST)

गुरुग्राम (अनिल मनचंदा):साइबर सिटी में धोखाधड़ी की वारदात किसी से छिपी नहीं हैं, लेकिन यहां पर कई नामी विश्वविद्यालयों के फर्जी मार्कशीट बनाने का भी गोरखधंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक बिल्डिंग में छापा मारा। वहां का दृश्य देखकर पुलिस भी अवाक रह गई। पुलिस ने वहां से कई विश्वविद्यालयों के खाली व भरे हुए मार्कशीट बरामद हुए। यही नहीं पकड़े जाने के डर से वहां काम कर रही लड़कियों ने भारी संख्या में मार्कशीट को आग के हवाले कर दिया। हालांकि महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और अधजली मार्कशीट को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके से 2 युवक व 2 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी, साक्ष्य मिटाने से सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान झज्जर निवासी नवीन उर्फ सोनू, पुन्हाना निवासी मोहम्मद मुश्ताक, रोहतक निवासी अनुष्का और यूपी के इलाहाबाद निवासी पूनम के रूप में की गई है। 

जानकारी के अनुसार सेक्टर-39 अपराध शाखा-9 प्रभारी एसआई राजकुमार को मुखबीर से सूचना मिली कि संजय ग्राम स्थित न्यू प्लाजा मार्केट में जय भगवान कटारिया बिल्डिंग में एंबिशन एजुकेशन नाम एक एजुकेशन सेंटर खुला है जहां कई विश्वविद्यालय की फर्जी मार्कशीट रखी हुई है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने सर्च वारंट के आदेश के बाद बताए गए जगह पर जाकर दबिश दी। पुलिस के अनुसार सेंटर में घुसते ही टीम ने नवीन उर्फ सोनू और मोहम्मद मुश्ताक को मौके से काबू कर लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि  सेंटर के दूसरे केबिन में दो लड़कियां काम कर रही हैं। इस पर टीम ने महिला पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस का कहना है कि मौके से टेबल पर रखी मोनाड यूनिवर्सिटी हापुड़ की खाली मार्कशीट बरामद हुई जिस पर कोई रोल नम्बर नहीं लिखा गया था।

103 मार्कशीट मिली
पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर वहां से विभिन्न यूनिवर्सिटी की कुल 103 मार्कशीट बरामद की गई। जिसमें सनराइज विश्वविद्यालय की भरी हुई 19, मानव भारती विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश की भरी हुई 28 मार्कशीट, मोनाड यूनिवर्सिटी हापुड़ की भरी हुई 19 मार्कशीट और कर्नाटक स्टेट ओपन विश्वविद्यालय की भरी हुई 37 मार्कशीट बरामद की गई।

लड़कियों पर मार्कशीट जलाने का आरोप
पुलिस का आरोप है कि दूसरे केबिन में काम कर रहीं दोनों लड़कियों ने खाली पड़े मार्कशीट को आग के हवाले कर दिया। मौके पर गईं महिला पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आग को बुझाते हुए बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार इसमें मोनाड विश्वविद्यालय की अधजली 5, ऑल इंडिया कस्तूरबा औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र की अधजली खाली 16 मार्कशीट, मानव भारती विश्वविद्यालय की अधजली व खाली 19 मार्कशीट बरामद हुई। पुलिस ने नवीन के पास से एक लैपटॉप बरामद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static