गुरुग्राम में ओवरलोडिंग पर शिकंजा, RTA ने किया 1 करोड़ 10 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 11:05 AM (IST)

गुरुग्राम (सतीश राघव): ओवरलोडिंग पर गुरुग्राम जिला प्रशासन शिकंजा कस रहा है। हरियाणा के जिला गुरुग्राम की आरटीए की टीम ने ओवरलोडिड व मोटर व्हीकल टैक्स एक्ट के तहत गुरुग्राम में इस महीने में अब तक 245 वाहनों के 1 करोड़ 10 लाख रुपए से अधिक के चालान किए हैं। जिससे राज्य सरकार को बड़े पैमाने पर लाभ हुआ है।
PunjabKesari
पिछले चार महीनों में टीम ने वाहनों के करोड़ो रुपयों के चालान कर प्रदेश सरकार को करोड़ो रुपए का राजस्व दिया है। आरटीए ऑफ़िसर ने बताया कि 2 मई को क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण की टीम को चैकिंग की पावर दी गई थी जिसके बाद गुरुग्राम क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इससे पहले विभिन्न विभागों को चालान की पावर थी, लेकिन ट्रांसपोर्ट कमिश्रर ने 2 मई को नोटिफिकेशन के साथ आरटीए को फिर चैकिंग की पावर दे दी है। उन्होनें कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार चालान के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static