गुरुग्राम पुलिस ने NRI की जमीन हड़पने के आरोप में पुलिसकर्मी, वकील समेत 5 को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 07:59 AM (IST)

गुरुग्राम: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी ‘पावर ऑफ अटॉर्नी' के जरिए एक अप्रवासी भारतीय की 40 करोड़ रुपये की जमीन हड़पने के मामले में एक वकील और एक सहायक पुलिस उप-निरीक्षक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने एक एनआरआई की 40 करोड़ रुपये कीमत की जमीन फर्जी कागजात बनाकर अपने नाम करा ली।

आरोपियों ने यह दर्शाया कि उन्होंने इस जमीन को 6.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। पूरन मनचंदा नामक व्यक्ति की शिकायत पर बादशाहपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और इसकी जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। एसआईटी ने जांच के बाद पटौदी के पास टोडापुर गांव के रहने वाले सुभाष चंद और उसके भतीजे वकील टोनी यादव, दिल्ली में कालकाजी तहसील के कर्मचारी संजय गोस्वामी, गुरुग्राम के सूर्य विहार निवासी भीम सिंह राठी और गुरुग्राम पुलिस के एएसआई प्रदीप को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक प्रदीप को बुधवार को जबकि बाकी आरोपियों को इससे पहले अलग-अलग तारीखों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि सभी पांचों को बुधवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static