आपकी गली में घूमते हैं रेहड़ी वाले तो रहें सावधान
punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 06:52 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : यदि आपकी गली में भी रेहड़ी वाले घूमते रहते हैं तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि यह रेहड़ी वाले सामान बेचने नहीं बल्कि एरिया में रेकी करने आए हैं। मौका पाते ही यह आपकी बाइक और स्कूटी को निशाना बना लेंगे। ऐसे ही एक चोर को अर्जुन नगर चौकी पुलिस ने काबू किया है। आरोपी की पहचान मूल रूप से मेनपुरी उत्तर प्रदेश निवासी साेनू के रूप में हुई है। आरोपी ने पांच वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। उसके कब्जे से चोरी की गई पांच बाइक व स्कूटी भी पुलिस ने बरामद कर ली हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
अर्जुन नगर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि अर्जुन नगर एरिया में घूम रहे इस चोर को उन्होंने सूचना के आधार पर काबू किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शक्ति पार्क एरिया में रहता है और रेहड़ी पर सामान बेचने के बहाने क्षेत्र में रेकी करता था। सबसे ज्यादा यह शिवाजी नगर, अर्जुन नगर एरिया में सबसे ज्यादा वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी के पास एक मास्टर की थी जिसके जरिए यह बाइक अथवा स्कूटी को अनलॉक कर स्टार्ट कर लेता था। जिन बाइक और स्कूटी में यह चाबी नहीं लगती थी उसका लॉक तोड़कर ले जाता था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बाइक अथवा स्कूटी को चोरी करने के बाद उसे पब्लिक प्लेस में खड़ा कर देता था। इसके बाद उसका ग्राहक ढूंढता था। पब्लिक प्लेस में चोरी की बाइक अथवा स्कूटी खड़ी करने से कोई भी उस पर शक नहीं करता था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।