15 अगस्त को CM खट्टर ''गुरुग्राम'' को देंगे सौगात

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 02:53 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरनी):हरियाणा के जिला गुरुग्राम को आगामी 15 अगस्त से 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी, इसके लिए सरकार ने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है और इस संबंध में मुख्य मंत्री मनोहर लाल स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा करेंगे। इसकी जानकारी हरियाणा के लोक निर्माण वन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दौरे के दौरान दी। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम को 24 घंटे बिजली उपलब्धता वाला जिला घोषित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली मिलने से गुरुग्राम जिलावासियों को बिजली कटों से राहत मिलेगी। 3-हरियाणा सरकार ने हरियाणा आवास बोर्ड के मुख्य प्रशासक महेश्वर शर्मा को आज तुरंत प्रभाव से उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static