हैलिफ़ैक्स में सीपीए की बैठक में ज्ञानचंद गुप्ता ने लिया भाग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 11:21 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कनाडा हैलिफ़ैक्स में आयोजित 65 वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैठक में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष  डॉ.सी.पी. जोशी, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष  रणबीर सिंह गंगवा  के साथ हिस्सा लिया।सीपीए की कार्यकारी समिति की बैठक में सीपीए के अध्यक्ष के नेतृत्व में इंडिया रीज़न के साथ-साथ अफ्रीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटिश आइसलैंड कनाडा, कैरीबियन अमेरिका एंड अटलांटिक रीजन के लगभग 35 सदस्य ने प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान कार्यकारी समिति की पिछली बैठक के कार्यवृत्त को अनुमोदित कर सहमति प्रदान की गई। साथ ही बैठक में लिए गए निर्णय पर कृत कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया गया।इस दौरान सीपीए का वार्षिक प्रतिवेदन एवं कार्य की समीक्षा संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उस पर सहमति प्रदान की गई।साथ ही उप समितियों की रिपोर्ट काे भी समिति के समक्ष रखा गया। साथ ही राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की गतिविधियों और व्यवसाय के नियंत्रण और प्रबंधन पर चर्चा की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static