पुणे में भारतीय छात्र संसद की अध्यक्षता करेंगे ज्ञानचंद गुप्ता, 7 हजार छात्र-छात्राएं रहेंगे मौजूद

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 09:02 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पुणे में आयोजित 3 दिवसीय भारतीय छात्र संसद के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रमुख सत्रों की अध्यक्षता हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता करेंगे। इस सत्रों में उत्तर प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त व पद्म भूषण से सम्मानित एन. गोपालस्वामी, राज्य सभा सदस्य संजय सिंह समेत देशभर से बड़ी संख्या में सांसद और विधायक शामिल होंगे। इस दौरान ज्ञान चंद गुप्ता ‘लोकतंत्र और कॉर्पोरेट क्रेशी : शक्ति का स्रोत क्या’ विषय पर व्याख्यान भी देंगे। कार्यक्रम में देशभर से 7 हजार छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं।

 

भारतीय छात्र संसद का आयोजन पुणे स्थित एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी की ओर से किया जा रहा है। ज्ञान चंद गुप्ता इस दौरान राष्ट्रीय युवा विधायक सम्मेलन की सलाहकार परिषद की बैठक में भी शामिल होंगे। इस परिषद में लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल, लोक सभा की पूर्व अध्यक्ष डॉ मीरा कुमार, लोक सभा की पूर्व अध्यक्ष पदम भूषण सुमित्रा महाजन समेत बड़ी संख्या में विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषदों के अध्यक्ष और कुछ पूर्व नौकरशाह शामिल हैं।

 

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य करने से पुणे में भारतीय छात्र संसद का आयोजन कर रही है। राजनीतिक रूप से निर्वाचित और सामाजिक प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाने का यह प्रयास सराहनीय है। इससे विभिन्न राजनीतिक दलों, लोकतंत्र और इसकी संस्थाओं की विचारधाराओं के लिए सम्मान पैदा होगा। सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के प्रति उनकी जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाना भी इस आयोजन का लक्ष्य है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static