Hansi: नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, अब दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 09:58 PM (IST)

हांसी (विनोद सैनी) : हिसार जिले के हांसी शहर में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। 18 जून को सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पवन चहल और पुलिस टीम ने नगर परिषद कार्यालय के पीछे चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा था। इस दौरान भारी मात्रा में नकली घी, रसायन, खाली डिब्बे और ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर जब्त किए गए थे।

इस छापेमारी के दौरान मौके से लिए गए 15 सैंपल अब लैब जांच में फेल पाए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले ही हांसी पुलिस ने केस दर्ज किया है। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

ब्रांड के फर्जी नाम से बेचा जा रहा था

सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना ने बताया कि जांच में सामने आया था कि फैक्ट्री में 4 तरह की सामग्री और रसायनों को मिलाकर घी तैयार किया जा रहा था। यह घी लक्ष्य और वीटा समेत 21 ब्रांडेड कंपनियों के नाम से पैक होकर बाजार में बेचा जा रहा था। रेड के दौरान दोनों कंपनियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्पष्ट किया कि पकड़ा गया माल नकली है। उनकी ब्रांडिंग का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया गया है।

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने आगे बताया कि इस तरह की मिलावट आम जनता के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। सरकार के निर्देशानुसार मिलावटी या नकली खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को इस मामले में पहले ही शिकायत दी जा चुकी है और अब लैब रिपोर्ट भी सौंप दी जाएगी, ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static