हांसी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बच्चों की तस्करी मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 10:54 PM (IST)

हांसी(संदीप सैनी): शहर की पुलिस टीम ने नवजात बच्चों की तस्करी करने के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। साथ ही दोनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है,उनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि इससे पहले कितने बच्चों की खरीद फरोख्त में शामिल रही है।
मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं की पहचान हांसी निवासी सोनिया व पायल के रूप में हुई। उन्होंने बताया की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पायल व सोनिया नामक दो महिलाओं ने मिलकर हनुमान कालोनी निवासी सुनीता को बहला फुसलाकर कर करीब 20 दिन की बच्ची को लेकर उसे बिना बताए 1 लाख 30 हजार रुपए में बेचने वाली है। अगर तुरंत रेड की जाए तो दोनों महिलाएं बच्ची सहित काबू आ सकती है। पुलिस ने सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं से पूछताछ की। जिस पर महिलाएं बच्चों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। जिसके बाद उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)