जीएसटी की आड़ में बार-बार व्यापारी व उद्योगपतियों को नाजायज तंग करना उचित नहींछ : बजरंग गर्ग
punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 01:54 PM (IST)

चंडीगढ़ ( चन्द्र शेखर धरणी): अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी व उद्योगपतियों से बातचीत करने के उपरांत कहां की एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों द्वारा 16 मई से 15 जुलाई तक देश व प्रदेश में व्यापारी व उद्योगपतियों की जीएसटी की रजिस्ट्रेशन व दुकान के बाहर लगे बोर्ड पर जीएसटी नंबर व मोबाइल नंबर की आड में माल की खरीद व बिक्री व अकाउंट चेक करने का कोई अधिकार नहीं है जबकि सभी व्यापारियों ने अपनी फर्म के नाम का बोर्ड दुकान के आगे लगाया हुआ है ऐसे में दुकान के बाहर बोर्ड व जीएसटी नंबर की आड़ में बार-बार व्यापारी व उद्योगपतियों को नाजायज तंग करना उचित नहीं है।
सरकारी अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए व्यापारियों से पैसे खाने के चक्कर में हर रोज नए-नए नियम बनाते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा एक्साईज एंड टैक्सेशन विभाग को व्यापारियों की चैकिंग करने का आदेश देना उचित नहीं है, जिसके लिए व्यापार मंडल ने प्रदेश स्तर पर 11 सदस्यों की निगरानी कमेटी का गठन किया है जिसमें सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, रोहतक जिला प्रधान पंकज सचदेवा, जींद जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, सोनीपत जिला प्रधान संजय सिंगला, अंबाला जिला प्रधान निरू बडेरा, फतेहाबाद प्रधान अशोक नारंग, प्रदेश महासचिव पवन बुवानीवाला भिवानी व रमेश खुराना रोहतक, प्रदेश सचिव प्रवीण गर्ग पलवल, संरक्षक पवन गर्ग हिसार, प्रदेश प्रचार सचिव राजीव गुप्ता कैथल को कमेटी में लिया गया है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को देश व प्रदेश के व्यापारियों की बजाएं भ्रष्ट अधिकारियों की चेकिंग करनी चाहिए। जिन भ्रष्ट अधिकारियों ने व्यापारी व आम जनता को लूट-लूट कर करोड़ों-अरबों रुपए इकट्ठे कर रखे हैं। सरकारी अधिकारी रिश्वत लेना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, फूड सप्लाई, प्रदूषण, तहसीलों में खुलेआम रिश्वत का बोल बाला है। व्यापारी जो सरकार को हर प्रकार का टैक्स देता है, बार-बार उन्हीं व्यापारियों को रिश्वत लेने के चक्कर में निशाना बनाना कहां का इंसाफ है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि कोई भी व्यापारी जीएसटी की आड़ में गलत काम करता है तो सरकार को उसके खिलाफ कार्रवाई करें। व्यापार मंडल गलत काम करने वालों के खिलाफ है मगर पैसे खाने के चक्कर में आम व्यापारी व उद्योगपतियों को नाजायज तंग करने वालों अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। व्यापार मंडल ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि कोई भी अधिकारी पैसे खाने के चक्कर में बजारों में आकर व्यापारियों को नाजायज तंग करेंगे तो उसका उसी ढंग से जोरदार स्वागत किया जाएगा। श्री गर्ग ने सरकारी अधिकारियों से कहा कि वह अपनी आदत सुधार ले ज्यादा खाने से हाजमा खराब हो जाएगा। हाजमा खराब का ईलाज व्यापार मंडल की टीमों को अच्छी तरह से करना आता है।