गुरुग्राम में मीका सिंह के साथ दिखी हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 05:42 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश): लगातार सुर्खियों में रहने वाले मीका सिंह ने आज दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में दी अरीना पब बार की लॉन्चिंग की। इसके साथ ही आने वाली एल्बम के गाने को भी लॉन्च किया, इस प्रोग्राम के दौरान दर्शकों ने जमकर मजा किया। इस दौरान स्टेज पर हरियाणवी सिंगर व डांसर सपना भी पहुंच गई। सपना के आते ही स्टेज के आसपास लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

PunjabKesari

पहली बार ऐसा देखने को मिला कि मीका सिंह अपने किसी गाने की लांचिंग एक बार के अंदर करते नजर आए। और साथ-साथ उस पर थिरकते नजर भी आए मीका सिंह एंड साउंड कंपनी के माध्यम से आज गुरुग्राम में इस गाने की लॉन्चिंग के दौरान इस गाने में लिए गए नए कलाकारों ने अपने गानों के कुछ मुखड़े सबके सामने गा कर सुनाएं जिसके बाद यहां आए दर्शकों ने काफी मजा किया।

PunjabKesari

मीका सिंह के गानों के बाद हरियाणवी सिंगर व डांसर सपना ने तीन गानों पर डांस किया एक हिंदी फिल्म का गाना था और दो हरियाणवी अल्बम के गाने थे । सपना के स्टेज पर डांस के दौरान उसे देखने के लिए लोगों का तांता लग गया, वहां मौजूद लोग अपने अपने मोबाइल में सपना को क़ैद कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

static