उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले स्पीकर हरविंद्र कल्याण
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 08:08 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से हरियाणा विधानसभा के नव निर्वाचित स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने आज दिल्ली में मुलाकात की। गौरतलब है कि कल्याण कुछ दिन पहले 25 अक्तूबर को सर्वसम्मति से 15वीं विधानसभा के स्पीकर चुने गए हैं। कल्याण ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को इस अवसर पर दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।
हरविंदर कल्याण के द्वारा 2015 से 2019 तक हैफेड अध्यक्ष के रूप में निभाई गई जिम्मेदारी किसी से छुपी नहीं है। विधानसभा की पब्लिक अकाउंट कमेटी (पीएसी) जैसी महत्वपूर्ण कमेटी के अध्यक्ष के रूप में 2019 से 2023 तक उनके द्वारा निभाई गई जिम्मेदारी उनकी काबिलियत को दर्शाने और साबित करने के लिए काफी है। साथ ही वह 2 बार एस्टिमेट्स कमेंटी के भी अध्यक्ष रहे हैं। पब्लिक अंडरटेकिंग कमेटी (पीयूसी) के भी वह अध्यक्ष रह चुके हैं और हर मौके पर उन्होंने अपने को साबित किया है। लगातार 3 बार जीत दर्ज कर भाजपा की हैट्रिक में बड़े सहयोगी बनने वाले कल्याण ने जनता के कल्याण में भी कभी कसर नहीं छोड़ी। हाल ही में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार मनोहर लाल के चुनाव के हर कदम पर कल्याण को साथ में देखा गया और सभी 9 विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी लीड मनोहर लाल को प्राप्त हुई जिसका श्रेय भी कहीं ना कहीं कल्याण को जाता है। क्योंकि पूरा का पूरा रोड समाज एक तरफ हरविंदर कल्याण के चेहरे को देख मनोहर लाल के पक्ष में खड़ा नजर आया। जिस कारण से इस पद के लिए वह सब पर भारी पड़ते दिखे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विस अध्यक्ष से हरियाणा विधान सभा के विधायी कामकाज पर विस्तार से चर्चा की। उपराष्ट्रपति ने कल्याण को सर्वसम्मति से विधान सभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रही हैं। ऐसे में हम सबका कर्तव्य बनता है कि अपने-अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए देश के सर्वांगीण विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि विश्व बंधुत्व और शांति के लिए भारत का सशक्त होना आवश्यक है।
केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने विश्वास जताया कि कल्याण की अध्यक्षता में हरियाणा विधानसभा नई ऊंचाइयों को जाएगा। उन्होंने कहा कि नए विधायकों के विकास के लिए प्रयास किए जानें चाहिऐं। जनप्रतिनिधियों की कर्मठता से लोकमानस में राजनेताओं के प्रति विश्वास प्रगाढ़ होगा। इसलिए हमारे प्रत्येक कार्य में लोकमंगल और जनकल्याण की भावना निहित रहनी चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)