अंबाला में जन्म तो मुंबई में ली आखिरी सांस, जानिए कौन सी हैं ओम पुरी की यादगार फिल्में (Pics)
punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2017 - 01:50 PM (IST)

अंबाला: भारतीय सिनेमा के महान कलाकार और बेहतरीन एक्टर ओम पुरी आज हमारे बीच में नहीं रहे। मिली जानकारी के अनुसार दिल का दौरा पड़ने उनकी हालत खराब हो गई थी, जिसके चलते उन्होंने आज सुबह ही मुंबई में आखिरी सांस ली। ओमपुरी 66 साल के थे।
अंबाला में हुआ था ओमपुरी का जन्म
18 अक्टूबर 1950 को हरियाणा के अंबाला में ओमपुरी का जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ननिहाल पंजाब के पटियाला से पूरी की। इनके पिता रेलवे और इंडियन आर्मी में कार्यरत थे। उन्होंने एफ.टी.आई.आई. से ग्रेजुएशन किया। उसके बाद साल 1973 में उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग के गुर सीखे। यहां अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी उन्हें अभिनय सिखाया।
फौजी बनना चाहते थे ओम पूरी
दुनिया भर में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी एक फौजी बनना चाहते थे। वहीं, फिल्मी दुनिया में ओम पुरी एक ऐसे शख्स थे, जो विवादों से हमेशा दूर रहे। लेकिन विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ते थे। कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर वह उलझे रहे। इनका पूरा नाम ओम राजेश पुरी था।
कुछ इस तरह बीता बचपन
*ओम पुरी का बचपन काफी कष्टों में बीता। घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि वो कोयला बीनकर अपना पेट भरते थे। इतना ही नहीं उन्हें एक ढाबे में नौकरी तक करनी पड़ी थी।
* बचपन में ओमपुरी जिस मकान में रहते थे उससे पीछे एक रेलवे यार्ड था. रात के समय ओमपुरी अक्सर घर से भागकर रेलवे यार्ड में जाकर किसी ट्रेन में सोने चले जाते थे। उन दिनों उन्हें ट्रेन से बेहद लगाव था और वह सोचा करते थे कि बड़े होने पर वह रेलवे ड्राइवर बनेंगे, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था।
* कुछ समय बाद ओमपुरी अपने ननिहाल पंजाब के पटियाला चले गए, जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। इस दौरान उनका रुझान अभिनय की ओर हो गया और वह नाटकों में हिस्सा लेने लगे।
* वर्ष 1973 में ओम पुरी ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के एल्युमनी की लिस्ट में भी जगह बनाई जहां अभिनेता नसीरुद्दीन शाह उनके सहपाठी हुआ करते थे। ओम पुरी ने 1976 की मराठी फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया।
* अभिनेता ओम पुरी को फिल्म ‘आरोहण’ और ‘अर्ध सत्य’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘अमिताभ बच्चन महान एक्टर हैं और मैं उनका शुक्रगुजार हूं क्योंकि उन्होंने ‘अर्ध सत्य’ फिल्म करने से मना कर दिया था।’
जानिए कौन सी है ओम पुरी की 10 यादगार फिल्में
उन्होंने अपने जीवन में भले ही 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है परन्तु 10 फिल्में एेसी है जो उनके यादगार बन गई। आइए जानते है उनके 10 बेहतरीन फिल्मों के बारे में...
1. भूमिका (1977), 2. आक्रोश (1980), 3. गांधी (1982), 4.विजेता (1982), 5. आरोहन (1982), 6.घायल (1990), 7. माचिस (1996), 8. चाची 420 (1997), 9.मृत्युदंड (1997), 10. हे राम (2000)