सांसद सैनी ने समानता के अधिकार की नई अलख जगाई : नायब

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2016 - 03:58 PM (IST)

बाबैन (सोहन): लोकतंत्र सुरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेदकर के बाद कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी ने सभी बिरादरी के लोगों में समानता के अधिकार को लेकर नई अलख जगाई है। 

 

उन्होंने कहा कि हरियाणा के अस्तित्व में आने के उपरांत प्रदेश की सत्ता पर एक ही बिरादरी के मुख्यमंत्री रहने के कारण प्रदेश के आदर्श समाज के लोगों की अधिकांश सरकारी नौकरियों व अन्य लाभ के पदों में घोर उपेक्षा की जिसके कारण यह समाज राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक तौर पर पिछड़ गया है। समाज के लोगों को बराबर के हक दिलाने के लिए जो संघर्ष शुरू किया, उसे कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में उमड़े जनसैलाब से जोरदार समर्थन मिला है। उन्होंने आदर्श समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे सांसद राजकुमार सैनी के नेतृत्व में मजबूती से संगठित होकर संघर्ष करें ताकि सरकार उनके हितों की उपेक्षा न कर सके। नायब अनाज मंडी बाबैन में अपने कार्यालय में पत्रकारवार्ता कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static