हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए मेजर संजीव, आज होंगे पंचतत्व में विलीन (Pics)

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2016 - 11:40 AM (IST)

भिवानी: हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए शहीद मेजर संजीव का पार्थिव शरीर आज  उनके घर भिवानी लाया जाएगा अौर करीब 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।  

 

दरअसल बुधवार सुबह पश्चिम बंगाल के सुकना आर्मी कैंप के पास क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में भिवानी के मेजर संजीव लाठर समेत 3 अफसर शहीद हो गए थे और एक जेसीओ गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। चीता हेलीकॉप्टर गश्त करने के बाद हेलीपैड पर उतरते वक्त ये हादसा हो गया था। 

 

बता दें कि 34 वर्ष के शहीद मेजर संजीव लाठर भिवानी के विद्या नगर के रहने वाले थे। वे अपने साथियों के साथ रूटीन कैंपेन पर गए थे। उनके पिता महेंद्र सिंह लाठर हरियाणा पुलिस से सब इंस्पेक्टर पोस्ट से रिटायर्ड हैं। वे तीन बहनों के इकलौते भाई थे। शहीद मेजर संजीव 54 गोरखा रेजिमेंट्स की एविएशन विंग में तैनात थे। वे आखिरी बार होली पर अपने घर आए थे। उनकी सुहानी (8) और परी (2) दो बेटियां हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static