गुरु भक्ति में लीन करनाल, निकला विशाल नगर कीर्तन (Video)

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 05:39 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाशउत्सव जहां पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं, करनाल में भी इस उपलक्ष्य में आज विशाल नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमे गुरु जी के जीवन से संबंधित विभिन्न झांकियों का सुंदर प्रदर्शन किया गया। 

पंज प्यारों की अगुवाई में निकले नगर कीर्तन का शुभारम्भ ऐतिहासिक गुरुद्वारे मंजी साहिब से हुआ जो करनाल के कर्णगेट, रेलवे रोड ,हस्पताल चौक सहित अन्य मुख्य मार्गों से होता हुआ। डेरा कार सेवा में आज देर शाम को समाप्त होगा।

नगर कीर्तन में जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। वहीं, स्कूली बच्चों ने भी प्रमुख रूप से शिरकत की। ढोल ढमाकों की थाप पर पूरा शहर जैसे भक्ति के रंग में रंग हुआ था। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न सथानों पर लंगर प्रशाद भी वितरित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static